Wednesday, May 8 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आने वाली पीढ़ी के लिए, हमारी जिम्मेदारी का बढ़ता हुआ कदम- पटेल

दमोह, 07 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि जिस प्रकार से हमने देश के लिए बलिदान होने वाले लोगों को नजर अंदाज करने की गलती की हैं, उसे सुधारने की जरूरत हैं।
श्री पटेल ने यहाँ पश्चिम मध्य रेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह आंदोलन है। आने वाली पीढ़ी के लिए हमारी जिम्मेदारी का बढ़ता हुआ कदम हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमने देश के लिए बलिदान होने वाले लोगों को नजर अंदाज करने की गलती की हैं, उसे सुधारने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी 07 मार्च को रानीदुर्गावती की पहली राजधानी सिंगौरगढ़ में होने वाले उत्थान कार्यक्रम में सरंक्षण संर्वधन के लिए 30 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। उन्होेंने कहा आल्हा की पत्नी के नाम से दमोह की विरासत बेलाताल में 10 करोड़ से कार्य का भूमि पूजन महामहिम करेगें।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image