Friday, Apr 26 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जनजातीय क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को आवास प्लस प्लान में शामिल करें: पटेल

बालाघाट, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि जन-जातीय क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को आवास प्लस प्लान में शामिल किया जाये।
श्री पटेल आज यहां अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद थे। श्री पटेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रहे। जिले में वर्ष 2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य हासिल किया जाना है।
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्म-निर्भर बनाने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संदर्भ में मध्यप्रदेश को सबसे पहले आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक आवास में पक्के शौचालय की व्यवस्था हो। उन्होंने जिले में बनाये गये 200 सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई के लिये पर्याप्त सफाईकर्मियों की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिले में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।
श्री पटेल ने बालाघाट प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सीटी स्केन और डायलिसिस की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिये। राज्य मंत्री ने सेंट्रल पैथालॉजी लैब, विभिन्‍न वार्डों का निरीक्षण और ओपीडी की व्यवस्थाओं को देखा। राज्य मंत्री ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर किये जाने के निर्देश दिये।
बघेल
वार्ता
image