Wednesday, May 8 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार मेला 22 मार्च को

भोपाल, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 22 मार्च को किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी के.एस.मालवीय ने बताया कि राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में स्थित मॉडल आई.टी.आई में जिला रोजगार कार्यालय भोपाल के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन 22 मार्च को किया गया है। इा मेले में पी.एन.बी मेटलाइफ प्रा.लि., मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, मर्सस वैष्णव इंडस्ट्रीज, बी.एबल प्रा. लि.,जोमेटो, वेलस्पून इंडिया लिमिटेड, एल आई सी भोपाल, आई.सी.आई.सी.आई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, जीवन मोटर्स प्रा. लि., गोविन्दा न्यूट्रिशियन, जय के बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, डॉन इन्जीनियर प्रा. लि., ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा. लि., तराशना फाइनेंशियल सर्विसेस सहित विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी।
रोजगार मेेले में यह कंपनियां मशीन आपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हैल्पर, डिलेवरी बाय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, बीमा सलाहकार आदि पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। इस मेले में महिला और पुरुष आवेदक भाग ले सकते हैं। मेले में उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा एवं मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image