Thursday, May 9 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में बारिश के आसार

भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) बेस्ट राजस्थान में बने प्रेरक चक्रवाती परिसंचरण और वर्षी बादल के कारण राज्य के होशंगाबाद संभाग के अलावा करीब आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक जे़ पी विश्वकर्मा ‘यूनीवार्ता’ ने बताया कि तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण वर्षी बादल के बनने के साथ बेस्ट राजस्थान में प्रेरक चक्रवाती परिसंचरण सिस्टम बनने की वजह से राज्य के होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, बड़वानी और छिंदवाड़ा जिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य के इन स्थानों पर चेतावनी के रुप में गरज चमक की स्थिति के अलावा तेज गति से हवाएं चलने के आसार हैं।
बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जबकि राज्य के शेष जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान खरगौन, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर एवं दतिया में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज धूप का काफी असर रहा। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान है।
नाग
वार्ता
image