Wednesday, May 8 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली है पॉजिटिव

अशोकनगर, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पिछले 24 घंटों में 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ग्वालियर से प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं। यहाँ पिछले तीन दिनों में 239 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में 309 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 29:77 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सबसे ज्यादा मरीज जिले के नगरीय क्षेत्रों से हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 447 है। जिले में अब तक 1682 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से 1218 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल 78,377 सेंपल लिए जा चुके हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image