Friday, Apr 26 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांकेर और महासमुंद में भी कल से शुरू होंगी आरटीपीसीआर जांच

रायपुर. 29 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ के दो और जिलों कांकेर और महासमुंद में भी कल से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव कल 30 अप्रैल को सुबह इन दोनों जिला मुख्यालयों में वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। दो नए आरटीपीसीआर लैब के शुरू हो जाने से प्रदेश में रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों को रिपोर्ट भी जल्दी मिलने लगेगी।
कांकेर और महासमुंद जिले के सैंपलों के साथ दोनों लैबों में जांच की शुरूआत की जाएगी। लैब की क्षमता बढ़ने के साथ आसपास के जिलों के सैंपलों की भी जांच की जा सकेगी। इन दोनों लैबों का संचालन वहां शुरू हो रहे नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन के अधीन किया जाएगा। दोनों लैबों में सेवाएं देने वाले लैब प्रभारी, माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, सीनियर सांइटिस्ट, जूनियर साइंटिस्ट, लैब तकनीशियन एवं लैब सहायकों को संबंधित मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है।
आईसीएमआर के मानकों के अनुरूप कांकेर और महासमुंद में उच्चस्तरीय वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई है।वायरोलॉजी लैब एक विशिष्ट प्रक्रिया से संचालित होता है।इसमें संभावित मरीजों के सैम्पल के लाइसिस के बाद आरएनए को बाहर निकाला जाता है।फिर इस आरएनए से आरटीपीसीआर प्रक्रिया के माध्यम से वायरस की पहचान की जाती है।
साहू
वार्ता
image