Friday, Apr 26 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गैस प्लांट के टैंक में गिरे दो व्यक्तियों के शव निकाले गए

उज्जैन, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया गैस प्लांट में टैंक की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की टैंक में गिरने से हुयी मौत के बाद आज तड़के उनके शव निकाले गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लाखन सिंह (30) और राजेन्द्र सिंह (27) घट्टिया गैस प्लांट में कल दोपहर गैस टैंक की सफाई करने के दौरान टैंक में गिर गये थे। इसकी सूचना प्लांट प्रबंधन और पुलिस को दी गयी। प्लांट प्रबंधन के अफसरों और पुलिस ने टैंक से शवों को निकलवाने के लिये रेस्क्यू टीमों को सूचना दी। टैंक से शवों को निकालने के लिये चार शहरों और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था।
इन टीमों ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद टैंक से शवों को निकाला और शवों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर आज उनके शव परिजनो को सौंप दिए गए।
एनडीआरएफ के चंदन मिश्रा ने आज यहां बताया कि कल आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में गैस चैम्बर में सफाई करने के दौरान दोनों गिर गए थे। इस घटना के घटित होने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रशासन द्वारा सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ की भोपाल टीम के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशानिर्देश एवं टीम कमांडर राजेश कुमार मीणा के देखरेख में तुरंत रवाना किया गया और तकरीबन 12 बजे टीम द्वारा इस कठिन आपरेशन की शुरुआत की। चूंकि एलपीजी गैस युक्त परिसर में बेहद सावधानी पूर्वक रेस्क्यू आपरेशन होना था, ऐसे में सुरक्षा मानकों की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए तड़के दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
सं बघेल
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 8:15 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image