Friday, Apr 26 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान में 11 हजार से अधिक केंद्रों पर लगाए जाएंगे टीके

भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान एक दिसम्बर को 11 हजार से अधिक केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी में राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि पिछले महाभियानों की तरह इस बार भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे प्रदेश की जनता कोविड से पूरी तरह सुरक्षित हो सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है। जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वह स्वयं, अपने परिजन एवं समाज को खतरे में डाल रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की द्वितीय डोज़ लगवा कर शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। स्वास्थ्य अमला अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कोविड टीकाकरण महाअभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे।
बघेल
वार्ता
image