Monday, Apr 29 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए व्यापक गतिविधियों का आयोजन

इंदौर, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रति लोगों को जनजागरुक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर ज़िले में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इंदौर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 13 मई को मतदान होगा तथा चार जून को मतगणना होगी।
बघेल
वार्ता
image