राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Mar 28 2024 3:50PM दस हजार का इनामी व जिलाबदर अपराधी गिरफ्तारमुरैना, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा थाना पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी व जिलाबदर आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि दस हजार रुपये का इनामी और जिला बदर आरोपी मातादीन गुर्जर निवासी ग्राम चाचूल थाना निरार जौरा क्षेत्र के पगारा डेम के समीप हथियार के साथ गंभीर वारदात करने के इरादे से घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा और जीवित कारतूस बरामद हुए हैं। यह बदमाश विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों फरार चल रहा था।सं विश्वकर्मावार्ता