Monday, Apr 29 2024 | Time 07:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दूसरे चरण के लिये आज पहले दिन एक अभ्यर्थी ने भरा एक नाम निर्देशन पत्र

भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी। दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी ने एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। शेष 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में किसी भी अभ्यर्थी ने कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।
बघेल
वार्ता
image