Saturday, May 4 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


65 लाख रुपए के साथ सर्राफा व्यवसायी गिरफ्तार

रतलाम, 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक सर्राफा व्यवसायी को बैग में 65 लाख रुपये ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
जीआरपी सूत्रों ने आज बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति के ट्राली में बड़ी मात्रा में रुपया रखा हुआ है। इसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म चार पर बैठे यश कुमार मूणत निवासी कसारा बाजार को गिरफ्तार किया और उसे जीआरपी थाने लाया गया। थाने में बैग की तलाशी में 65 लाख रुपए मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाजना में उसकी ऋषभ ज्वेलर्स नाम से दुकान है और वह रुपये लेकर मुबंई जा रहा है। लेकिन वह रुपयों के संबंध में संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर मामला अग्रिम जांच के लिए आयकर, जीएसटी विभाग को सौंप दिया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
छत्तीसगढ़ में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

03 May 2024 | 11:41 PM

सुकमा 03 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित रायगुड़म इलाके में शुक्रवार को फिर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

see more..
image