राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Mar 30 2024 9:41PM आरक्षकों से मारपीट की आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजा जेलसागर, 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक टोल प्लाजा के समीप दो पुलिस आरक्षकों से मारपीट की आरोपी महिला को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि हुयी इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिसमें से एक महिला उमा लोधी को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप एक लोधी परिवार रहता है, जो शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था तथा एक राहगीर को धमका रहा था, तभी वह राहगीर टोल प्लाजा के समीप खड़े दो पुलिस आरक्षकों से मदद मांगी। दोनों आरक्षक उन्हें समझाने गए थे, तभी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।सं बघेलवार्ता