Friday, May 3 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नई दिल्ली-अशोकनगर-नई दिल्ली के मध्य चार स्पेशल ट्रेन

भोपाल,05 अप्रैल (वार्ता) रेलवे ने नई दिल्ली-अशोकनगर-नई दिल्ली के मध्य चार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोकनगर विशेष ट्रेन 10 अप्रैल एवं 18 जुलाई को नईदिल्ली से 12.10 बजे प्रस्थान करके रात 01.50 बजे बीना होते हुए सुबह 4 बजे अशोकनगर स्टेशन पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दिनांक 14 अप्रैल एवं 22 जुलाई को अशोकनगर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करके शाम 7.00 बजे बीना होते हुए सुबह 7.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन रास्ते में फरीदाबाद, पलवल, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन एवं बीना स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस.एल.आर. श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
विश्वकर्मा
वार्ता
image