राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 9 2024 7:56PM मोहन यादव बुधवार को छिंदवाड़ा आएंगेछिंदवाड़ा, 09 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान के सिलसिले में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की यात्रा पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विमान से यहां आएंगे। वे छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया के चांदामेटा और अहिरवाड़ा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे पड़ोसी नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के मुंगवानी में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। छिंदवाड़ा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ और भाजपा के विवेक बंटी साहू के बीच है। प्रशांतवार्ता