Friday, May 3 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूसे में लगी आग से डेढ़ दर्जन झोपड़ियां नष्ट

मुरैना, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसे में लगी भीषण आग से लगभग डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलकर राख में बदल गईं। हालाकि इससे कोई जनहानि नहीं हुयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के एक पशुधन बांधने के स्थान पर रखे भूसे में आज तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पशुधन बांधने वाली लगभग 17 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से झोपड़ियां और उसमें रखा पशु चारा जलकर राख हो गया। आग बुझाने का काम पहले ग्रामीणों ने पानी डालकर किया। बाद में सबलगढ़ अनुभाग मुख्यालय और कैलारस से पहुंचे दमकल दस्तों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग के कारणों और उससे हुई क्षति का अनुमान लगाने का कार्य प्रारंभ किया।
सं प्रशांत
वार्ता
image