Thursday, May 2 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस कर्मचारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

ग्वालियर, 18 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक प्रधान आरक्षक काे बीस हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के अनुसार प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह पालिया को दतिया में रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। वह दतिया जिले के दुरसड़ा थाने में पदस्थ है।
आरोप है कि दतिया निवासी पूरन पटवा नाम के व्यक्ति ने अपने भाई सूरज पटवा के खिलाफ स्थायी वारंट तामील कराने संबंधी मामले में प्रधान आरक्षक से संपर्क किया था। उसने पूरन से आरोपी को कथित सुविधाएं देने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की और 30 हजार रुपयों में बात तय हुयी। दस हजार रुपए आरोपी प्रधान आरक्षक पहले ही ले चुका था और शेष 20 हजार रुपए लेते हुए आज पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

02 May 2024 | 3:57 PM

चिरमिरी 02 मई (वार्ता) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी में पार्टी उम्मीवार ज्योत्सना महंत के चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मोदी जी पांच किलो चावल बांट रहे हैं, लेकिन देश की जनता को पांच किलो चावल नहीं बल्कि रोजगार चाहिए।

see more..
image