Thursday, May 2 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस ने आजादी के लिए शहादत दी, समानता का अधिकार दिया-पटवारी

नर्मदापुरम, 18 अप्रैल (वार्ता) मध्प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए शहादत दी और बोलने की आजादी के साथ समानता का अधिकार दिया।
श्री पटवारी नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के समर्थन में तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश रोज़गार, महंगाई, आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री इन हालातों को लेकर एक शब्द नहीं बोलते है। उन्होंने कहा कि कहा कि श्री मोदी महंगाई, बेरोजगारी लेकर पूर्व में जिक्र करते थे लेकिन अब इन सबका जिक्र नहीं करते।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के लिए शहादत दी, समानता का अधिकार दिया, बोलने की आजादी दी तथा विदेश में चर्चा हो इस लायक देश को बनाया। उन्होंने कहा कि संजय शर्मा तेंदूखेड़ा एवं समस्त लोकसभा क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
नाग
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में सेना अब दुश्मन के घर में घुसकर मारती है: कंषाना

मोदी के नेतृत्व में सेना अब दुश्मन के घर में घुसकर मारती है: कंषाना

01 May 2024 | 11:35 PM

मुरैना, 01 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने आज कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली हैं उन्होंने सेना को सशक्त बनाने का काम किया। श्री मोदी ने हमले का जबाव देने के लिए सेना को खुली छूट दी और हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राईक कर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा।

see more..
image