Monday, May 6 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुंगनूर नस्ल की गाय के संरक्षण काे सराहा मोहन यादव ने

भोपाल, 20 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि छोटे पैर और छोटे कद की “पुंगनूर” नस्ल की गाय कभी विलुप्त होने की कगार पर थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब इस नस्ल की गाय का न सिर्फ आंध्रप्रदेश बल्कि देश के अन्य स्थानों पर भी संरक्षण हो रहा है।
डॉ यादव ने पुंगनूर नस्ल की गाय के अपने घर आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने गाय और नंदी के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “आज अत्यंत शुभ दिन है, मंगल बेला है, जब सौभाग्य से निवास पर विशेष प्रजाति की पुंगनूर गाय और नंदी का आंध्रप्रदेश से आगमन हुआ है। गौमाता की सेवा से जीवन धन्य करना परम पुण्यदायक है। निवास पर गौमाता ‘मीरा’ और नंदी महाराज ‘गोपाल’ जी का हार्दिक स्वागत है। निवास पर लक्ष्मी नामक गौमाता पहले से हैं। छोटे पैर और छोटे कद की पुंगनूर नस्ल की गाय विलुप्त होने की कगार पर थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से अब इस नस्ल की गाय के अब न सिर्फ आंध्रप्रदेश बल्कि देश के अन्य स्थानों पर भी संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं। 33 कोटि देवताओं को वास देने वाली गौमाता के चरणों में प्रार्थना है कि प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा की वर्षा अनवरत बनाए रखें, सभी का कल्याण करें।”
प्रशांत
वार्ता
image