Wednesday, May 8 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद

जांजगीर-चाम्पा/22अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय जांजगीर के बड़े नहर में शनिवार की रात डूबे दो लोगों के शव रविवार की सुबह अलग-अलग स्थान से बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात रवि शंकर श्रीवास्तव घर से खाना लेने के लिए निकला था जो राधा कृष्ण मंदिर के पास नहर के डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गया। वहीं उसे बचाने के लिए विजय देवांगन भी नहर में उतर गया। रविशंकर को बचाने के प्रयास में वह भी उसके साथ बह गया। रविवार को पुलिस ने दोनों के शव को नहर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राधा कृष्ण मंदिर सिंचाई कालोनी जांजगीर निवासी रवि शंकर श्रीवास्तव 33 पिता कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे घर से खाना लेने के लिए बाइक से निकला था। राधा कृष्ण मंदिर के पास नहर के डिवाइडर से टकराकर उसकी बाइक नहर में गिर गई। इस दौरान वहां मौके पर मौजूद खडपड़ी पारा निवासी विजय देवांगन (18) पिता स्व. मनहरण देवांगन नहर के पानी में उतर गया। रवि शंकर को बचाने के प्रयास में वह भी उसके साथ बह गया। इसकी सूचना वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में बहे दोनों व्यक्ति की खोजबीन शुरू की गई। मगर रात अधिक होने कारण कुछ पता नहीं चल सका।
थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया रविवार की सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव केंद्रीय विद्यालय के पीछे सकरी नहर खोखरा में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। उसकी पहचान रविशंकर श्रीवास्तव के रूप में की गईं। इसी तरह धुरकोट से भैंसदा रोड के नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी पहचान विजय देवांगन के रूप में की गई।
सं.संजय
वार्ता
image