Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
खेल


यूपी चैलेंजर्स ने जीता वुमेन पावर हैंडबाल का खिताब

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) यूपी चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा पैंथर्स को 15-13 से पराजित कर वुमेन पावर हैंडबाल का खिताब अपने नाम कर लिया।

केन स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यहां करनैल सिंह स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। फाइनल में यूपी के लिए रिम्पी ने 6, सन्ध्या ने 1, मनिंदर ने 4, संजीता ने 1, ज्योति ने 1, पूनम ने 2 गोल किये जबकि हरियाणा पेंथर्स की ओर से गुरमैल ने 1, दीपा ने 5, पूजा ने 4, सुषमा ने 3 गोल किये। रिम्पी, सुषमा और मनिंदर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुना गया जबकि नीना को सर्वश्रेष्ठ गोलाकीपर का पुरस्कार मिला।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि इंडियन ओलंपिक के महासचिव राजीव मेहता ने शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अनिल खन्ना टेनिस संघ के अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इससे पहले सुबह हिमाचल स्नैचर्स को यूपी चैलेंजर्स ने सेमीफाईनल मैच में 17-20 से हरा दिया। यूपी चलेंजर्स से रिम्पी ने 9, संध्या ने 1, मनिंदर ने 1, संजीता ने 5, ज्योति और पूनम ने 2-2 गोल जबकि हिमाचल स्नैचर्स की ओर से सृष्टि ने 3, राजवंत ने 6, शालिनी ने 3, सोनम ने 1 और तनवी ने 1 गोल किये।

दूसरे सेमीफाईनल मैच में हरियाणा पेंथर्स ने जे एंड के स्नो ईगल्स को 14-12 से पराजित किया। हरियाणा के लिए खिला ने 3, ऋतु ने 3, आशा ने 3, प्रिंयका ने 2, शैलजा ने 1 और जे एंड के के लिए बबीता ने 2, गुरमैल ने 3, सुषमा ने 7, दीपा ने 2 और पूजा ने 1 गोल दागे।

एजाज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image