Friday, Apr 26 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर जूना अखाड़े ने चर्चा की

हरिद्वार 09 मई (वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रसिद्व जूना अखाड़े में संत समाज ने एक बैठक आयाजित की। बैठक में यात्रा मार्ग के विस्तार और यात्रियों सुविधाओं सहित कई विषयों पर चर्चा की गयी।
महाकुंभ के आयोजन को लेकर कई संत महात्माओ ने सरकार से कुंभ में अच्छी व सुरक्षित व्यवस्था की मांग की है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं जूना अखाड़े के महामंत्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन का किया जाए। इसका प्रयोग हर साल हरिद्वार में लगने वाले सावन के मेले या अन्य बड़े मेलों में किया जाता है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल राजमार्ग की स्थिती ठीक नहीं है जिसके कारण यहां जाम लगा रहता है दुर्घटनाएं होती है। इसलिए महाकुंभ से पहले ही हरिद्वार में 6 लेन की सड़क का निर्माण होना चाहिए। जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओ को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार में लगने वाले महाकुुंभ में 15 करोड़ लोगों की आने की उम्मीद है।
सं. राम
वार्ता
image