Friday, Apr 26 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम बाढ़ केंद्र की प्राथमिकता सूची में शामिल नहीं: अब्दुल खालिक

गुवाहाटी, 10 अगस्त (वार्ता) असम के बारपेटा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने शनिवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश में बाढ़ एवं पानी के बहाव संबंधी समस्याएं केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल नहीं हैं।
श्री खालिक ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य को इस वर्ष विनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ा लेकिन इस पर केंद्र सरकार का रवैया संतोषजनक एवं उचित नहीं रहा है।
लोकसभा सांसद श्री खालिक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर प्राय: आते रहे हैं लेकिन प्रदेश में बाढ़ आने के दौरान उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को यहां के मौजूदा हालात का जायजा लेने भेजा जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सीमाओं काे वह समझते हैं।
केंद्र की जल संबंधी नीतियों का उल्लेख करते हुये श्री खालिद ने कहा कि सरकार अनावृष्टि एवं जल की किल्लत की स्थिति से निपटने की दिशा में कार्यरत है लेकिन बाढ़, जलभराव और कटाव संबंधी समस्याओं से कैसे निपटा जाये, इसको लेकर सरकार का एजेंडा स्पष्ट नहीं है।
सं.श्रवण
वार्ता
image