Friday, Apr 26 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के कार्यों का किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग 27 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मंगलवार को विजयनगर पुल से डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग में कराये गये सीसी, खण्डिजा एवं पुश्तों केे कार्य एवं ग्राम पंचायत रूमसी के दयूलाधार में बने प्रतीक्षालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री घिल्डियाल ने कुदाल से खोदकर पुश्ते की गुणवत्ता की जांच की अौर पुश्ते का कार्य मानकनुसार नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग पर वर्ष 2018-19 में जिला पंचायत द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत कराये गये कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डडोली-सिल्ला पैदल मार्ग में सीसी, खंडिजा एवं पुश्तों केे कराये गये कार्य का फीते से नापकर गुणवत्ता की जांच की गयी। जांच के दौरान पुश्ते कार्य में गुणवत्ता न पाये जाने पर दोबारा से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में सुधार नहीं किया गया तो 40 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत इंजीनियर एस.पी. कोठियाल, सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग आशीष बहुगुणा, कनिष्ठ अभियन्ता जिला पंचायत अनिल डोभाल, मुकेश नेगी उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image