Friday, Apr 26 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में शिगेला संक्रमण से बच्ची की मौत

कोझिकोड 13 सितंबर (वार्ता) केरल में अवनादुक्का के पेरंबरा गांव में शुक्रवार को एक 14 वर्ष की बच्ची की शिगेलोसिस (शिगेला) नामक बैक्टीरिया संक्रमण से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में मौत हो गयी।
पीड़िता को रविवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। पीड़ित के दो अन्य रिश्तेदारों को भी इसी संक्रमण से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पीड़ित का नाम सानुषा है। उसे दस्त, रक्त चाप और बुखार की शिकायत थी जो कि शिगेला संक्रमण के लक्षण है।
उन्होंने बताया कि शिगेलोसिस दरअसल एक संक्रामक रोग है जो ‘शिगेला’ नामक बैक्टीरिया के एक समूह से होता है। इसके संक्रमण से शरीर में कई वाइरस पनपने लगते है जो शुरुआत के एक-दो दिनों में दस्त, बुखार और पेट मेड दर्द जैसी परेशानियां पैदा करते है। शिगेलोसिस संक्रमण से निवारण में आमतौर पर पांच से सात दिन लगते है।
विभाग ने लोगों को दस्त या बुखार होने की स्थिति में ध्यान रखने की सलाह भी दी है।
जतिन.संजय
वार्ता
image