Friday, Apr 26 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में अवैध निर्माण पर सरकार को नोटिस

नैनीताल, 13 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में अवैध तरीके से बनाये जा रहे होटलों और रिसाॅर्टों मामले पर राज्य सरकार सहित 13 अन्य को नोटिस जारी किया है।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ ने बुधवार को अल्मोड़ा निवासी गिरी गौरव नैथानी द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद ये निर्देश जारी किये हैं। याचिकाकर्ता की ओर से न्यायालय को बताया गया कि कुछ लोगों ने बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में सरकार की अनुमति के बिना होटलों और रिसाॅर्ट का निर्माण किया जा रहा है। अदालत ने पूरे प्रकरण को सुनने के बाद प्रदेश सरकार सहित सभी 13 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं।
याचिकाकर्ता की ओर से इस पूरे प्रकरण में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुये उच्च न्यायालय से इन अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की मांग की है।
सं राम
वार्ता
image