Friday, Apr 26 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वित्तीय घोटाला मामले में हजेला और एम/एस विप्रो के खिलाफ दर्ज होंगी प्राथमिकी

गुवाहाटी,20 मई (वार्ता) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को तैयार करने की प्रक्रिया में साॅफ्टवेयर और जेनरेटर सेट की खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में पूर्व एनआरसी राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला और एनआरसी प्रक्रिया में शामिल मुख्य सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कंपनी एम/एस विप्रो के खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियां प्राथमिकी दर्ज करायेंगी।
असम के एनआरसी अपडेट के लिए उच्चतम न्यायालय में मुख्य याचिकाकर्ता असम पब्लिक वर्क्स (एपीडब्ल्यू) श्री हजेला और एम/एस विप्रो के खिलाफ प्राथमिकी कराएगा।
इससे पहले एपीडब्ल्यू ने घोटाला मामले में पांच प्राथमिकी दर्ज कराईं थी। मामले में छठी प्राथमिकी यहां 18 मई को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में दर्ज कराई गई।
एपीडब्ल्यू के अध्यक्ष अभिजीत शर्मा ने कहा, “ हम असम में एनआरसी को तैयार करने की प्रक्रिया हुये सार्वजनिक धन के दुरुपयोग मामले में पूर्व एनआरसी राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों में 22 प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने कहा कि मामले में पहले भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थीं, बावजूद इसके जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं देखी गई है।
प्रियंका.श्रवण
जारी वार्ता
image