Friday, Apr 26 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसटीएफ ने शीर्ष जेएमबी आतंकवादी अब्दुल करीम को किया गिरफ्तार

कोलकाता 29 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद से पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बंगलादेश जमात-उल-मुजाहिदीन के आंतकवादी अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है जो वर्ष 2014 में बर्दवान में खगरागढ विस्फोट के मुख्य आरोपियों में से एक है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अब्दुल करीम को बोरो करीम के नाम से भी जाना जाता है। अब्दुल भारत में जेएमबी के धुलियान मॉड्यूल के लिए काम करता है। वह जेएमबी के शीर्ष आतंकवादियों जैसे सालेहुद्दीन सालेहिन और भारत तथा बंगलादेश में छिपे अन्य आतंकवादियों को रसद, सहायता और आश्रय मुहैया कराने में संलिप्त था।एसटीएफ ने एक खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को मुर्शिदाबाद में एक ठिकाने पर छापा मार कर अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर लिया और उसके ठिकाने से कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत शहर की अदालत में पेश किए जाने का अनुमान है।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image