Friday, Apr 26 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना वायरस के 245 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 6859 हुई

भुवनेश्वर, 29 जून (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 245 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6859 हो गई औैर इस बीमारी से दो लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि गंजम जिले में कोरोना वायरस के दो मरीजों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इन दो लोगों की मौत के साथ ही गंजम जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो गई, खोरधा में पांच, कटक में चार और पुरी और बरगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 245 नये मामलों में 214 मामले क्वारंटीन केन्द्रों और 31 स्थानीय मामले हैं।
गंजम जिले में सबसे अधिक 96, जाजपुर में 40, खोरधा में 28, बैरागढ़ में 10 और कटक, नबरंगपुर, क्योंझर और गजापाल जिले में सात-सात मामले सामने आए हैं।
राजधानी भुवनेश्वर ने आज कोरोना वायरस के 25 नये सामने आने संक्रमितों की संख्या 314 हो गई, इनमें से 223 स्थानीय मामले हैं। यहां चार लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। राजधानी में बढ़ते मामलों को लेकर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) खासा चिंतित है।
314 पॉजिटिव मामलों में से 174 लोग ठीक हो चुके हैं और 135 सक्रिय मामलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बीएमसी के सूत्रों के अनुसार सभी 25 पॉजिटिव मामलों को कोविड अस्पतालों में भेज दिया गया है।
राज्य में अब तक 2,60,428 नमूनों का परीक्षण किया गया है और उनमें से 6,859 पॉजिटिव पाये गये। कल 137 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक कुल 4,743 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में 2,086 सक्रिय मामले हैं।
गंजम जिले में सबसे अधिक 1,367, खोरधा में 814, कटक में 557, जाजपुर में 486, गजपति में 435 और बालासोर जिले में 346 मामले हैं।
इस बीच, गंजम प्रशासन ने कोविड​​-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार से अधिसूचित क्षेत्र छतरपुर परिषद में सात दिनों के बंद की घोषणा की है।
ओडिशा सरकार को सोमवार को कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमडिसिविर दवा की पहली खेप प्राप्त हुई
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप महापात्रा ने कहा कि राज्य में गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों के लिए दवा का उपयोग किया जाएगा।
राम.श्रवण
वार्ता
image