Friday, Apr 26 2024 | Time 15:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश का अनुमान

देहरादून, 02 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार से रविवार तक कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चम्ऩावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनऩदों के कुछ स्थानों में आज गरज के साथ हल्की बारिश अथवा बौछार हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसी प्रकार शुक्रवार को पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अधिकांश स्थानों तथा बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपदों के अनेक स्थानों तथा पौड़ी, टिहरी और देहरादून जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की बाारिश और कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि राज्य के अन्य
जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार दोनों दिन राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की बारिश अथवा गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image