Friday, Apr 26 2024 | Time 15:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा आंदोलन: सामीनाथन

पुड्डुचेरी 02 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वी सामीनाथन ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर युवाओं को रोजगार देने का वादा निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी छह नवंबर को रोजगार कार्यालय के समक्ष आंदोलन करेगी।
श्री सामीनाथन ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में हरेक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। पिछले साढे चार वर्षाें के दौरान एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला जबकि इस दौरान ढाई लाख से अधिक बेरोजगारों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय (इंप्लायमेंट एक्सचेंज) में दर्ज कराये।
उन्होंने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पर अपनी ‘अक्षमता’ को छिपाने के लिए झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में किसी को भी रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार नहीं दिया गया।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “कोई काम नहीं होने के कारण, युवा नशीली दवाओं की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।”
संजय आशा
वार्ता
image