Friday, Apr 26 2024 | Time 14:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना के 12768 नये मामले, 98 की मौत

विजयवाड़ा, 02 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 12,768 मामले सामने आये जबकि 98 और मरीजों की मौत हो गयी। इससे पहले मंगलवार को 11,303 नये मामले सामने आये थे।
बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 98,048 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इनमें से 12,768 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,17,156 हो गयी है। कोरोना से राज्य में अब तक 11,132 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे अधिक मौतें चित्तूर जिले में हुई है।
राज्य में इस अवधि में 15,612 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 15,62,229 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,43,795 रह गयी है। बुलेटिन के मुताबिक अब तक एक करोड़ 94 लाख 48 हजार 56 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
इस बीच राज्य के कोविड नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने कहा कि अब तक राज्य में एक करोड़ से अधिक 1,00,74,471 लोगों को कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने राज्य को टीकों की 98,85,650 खुराकें दी थीं और जिनमें से 66,82,570 कोविशील्ड थीं जबकि 15,17,450 कोवैक्सिन थीं।
राज्य सरकार ने अब तक टीके की 3,43,930 डाेज खरीदी हैं। उन्होंने दावा किया कि एक दिन में टीकों की पांच लाख से अधिक डोज देने में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image