Friday, Apr 26 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में नई पार्टी ‘आरपीपी’ ने फूंका चुनावी बिगुल

कोहिमा 04 जुलाई (वार्ता) नागालैंड में नई राजनीतिक पार्टी ‘राइजिंग पीपुल्स पार्टी’ (आरपीपी) ने दीमापुर में चुनावी बिगुल फूंका है। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पार्टी ने बताया कि छह जून को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से पार्टी को मान्यता प्राप्त हुई है।
दीमापुर में शनिवार एक पर्यटक लॉज में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष जोएल नागा ने वादा किया कि मौजूदा “व्यवस्था में सड़न” के विकल्प और एक नए नागालैंड के पुनर्निर्माण की जरूरत है और आरपीपी इसका नेतृत्व करेगी। आरपीपी की परिकल्पना गांधीवादी आत्मनिर्भरता, बलिदान और अहिंसा के साथ मेल खाती है। एक ऐसा दृष्टिकोण जो राजनीतिक दलों के नेतृत्व वाली विफल प्रणाली को बदल देगा।
उन्होंने कहा, “हमारा एक सपना है, हमारे पास नागा लोगों के लिए एक परिकल्पना है। हम वास्तविक बदलाव लाना चाहते हैं। यह बयानबाजी नहीं है, यह एक आदर्श है जिसके लिए हम कुर्बानी देने को तैयार हैं।”
राम
वार्ता
image