Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चारधाम यात्रा शुरू होते ही आने लगे श्रद्धालु

देहरादून, 18 सितम्बर(वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के चारधामों के लिये तीर्थ यात्रा शुरू करने के निर्देश के बाद शनिवार से राज्य सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया।
देवस्थानम बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनार्थ 4830 और श्री केदारनाथ धाम के लिये 10,010 श्रद्धालुओं ने ई-पास हेतु आवेदन किया है। इसके साथ ही, श्री गंगोत्री धाम के दर्शनों को 2375 और श्री यमुनोत्री धाम के लिये 2276 ने आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह चारों धामों हेतु कुल जारी ई पास संख्या 19491 रही।
इसके अतिरिक्त आज शाम चार बजे तक श्री बदरीनाथ धाम में 335 और श्री केदारनाथ धाम में 84 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। जबकि श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम में स्थानीय लोगों ने दर्शन किये।
सं. उप्रेती
वार्ता
image