Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में पुलिस अभियान के तहत 2500 से अधिक अपराधी गिरफ्तार

चेन्नई, 25 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में अपराध के तेजी से बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए एक अभियान के तहत 2500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया और 900 घातक हथियार तथा पांच बंदूकें जब्त कीं।
पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पुलिस ने आज सुबह तक राज्यव्यापी अभियान के दौरान पिछले 36 घंटों में कम से कम 2512 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया और चाकू और लाठियों सहित 934 घातक हथियार तथा पांच देश में निर्मित पांच बंदूकों को बरामद किया है।
राज्य में एक दम्पति की हत्या के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक सी सिलेन्द्र बाबू ने शहर और जिला पुलिस प्रमुख को राज्य में ताबड़तोड अभियान चलाने का आदेश दिया।
राज्य में 23 सितंबर से चलाए गए अभियान के तहत 48 घंटों में पुलिस ने अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के कई ठिकानों पर एक के बाद एक छापेमारी की और वाहनों की जांच की। पुलिस ने पिछले 36 घंटों में 16,370 लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड का सत्यापन किया। पुलिस ने आपराधिक लोगों के रिकॉर्ड का सत्यापन करने के बाद 2512 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें से कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर 244 लोगों को अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया है और 733 को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। बाकी बचे 1927 को सुरक्षा बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image