Friday, Apr 26 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु के अधिकतर जिलों में भारी बारिश

चेन्नई, 05 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के ज्यादातर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ी।
तमिलनाडु, कराइकल क्षेत्र, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तटीय कर्नाटक के अधिकतर स्थानों, में पिछले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई तथा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश हुई जबकि माहे में हल्की बारिश हुई और पुड्डुचेरी का मौसम शुष्क रहा।
तमिलनाडु और केरल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश की मात्रा सेंटीमीटर में दर्ज की गयी,
तमिलनाडु, गोबिचेट्टीपलायम (जिला इरोड) में 11 सेमी, रासीपुरम (जिला नमक्कल) में आठ-आठ सेमी, पेरियूर (जिला मदुरै), शिवकाशी (जिला विरुधुनगर), सेलम (जिला सेलम) और पेलंदुरई (जिला कुड्डालोर) जिले में सात-सात सेमी तक बारिश हुई।
इसी दौरान अत्तूर (जिला सलेम), विरुदाचलम (जिला कुड्डालोर), कोविलपट्टी (जिला टूथुकुडी), कायथर (जिला टूथुकुडी), तिरुचेंगोडे (जिला नमक्कल), श्रीमुश्नम (जिला कुड्डालोर), पेनाग्राम (जिला धर्मपुरी), श्रीविल्लापुतुर (जिला विरुधुनगर) मंजालार (जिला थेनी), कुप्पनाथम (जिला कुड्डालोर), अलीयार (जिला कोयंबटूर) और कोडाईकनाल बोट क्लब (जिला डिंडीगुल) में छह-छह सेमी बारिश हुई।
कुमारपालयम (जिला नमक्कल), चिन्नाकलर (जिला कोयंबटूर) में पांच-पांच सेमी, शोलायार (जिला कोयंबटूर), मनियाची (जिला टूथुकुडी), थुरैयूर (जिला त्रिची), रामेश्वरम (जिला रामनाथपुरम), कोडैकानल (जिला डिंडीगुल), धर्मपुरी पटो (जिला धर्मपुरी), होसुर (जिला कृष्णागिरि), वैगई बांध (जिला थेनी), वट्रैप (जिला विरुधुनगर), अवालांचे (जिला नीलगिरी), होगेनक्ल (जिला धर्मपुरी), उथुकुली (जिला तिरुपुर), वेदारण्यम (जिला नागपट्टिनम), अंडीपट्टी (जिला थेनी) और मी.माथुर (जिला कुड्डालोर) में चार-चार सेमी बारिश हुई।
सत्यमंगलम (जिला इरोड), कायथर अर्ग (जिला टूथुकुडी), पुदुछत्रम (जिला नमक्कल), भवानी (जिला इरोड), वलपराई पीटीओ (जिला कोयंबटूर), पेरियाकुलम (जिला थेनी), सेंडुराई (जिला अरियालुर), वलपराई तालुक कार्यालय (जिला कोयंबटूर), सुलूर (जिला कोयंबटूर), सत्तुर (जिला विरुधुनगर), विलाथिकुलम (जिला टूथुकुडी), चेरनमहादेवी (जिला तिरुनेलवेली), कांगेयम (जिला तिरुप्पुर), एट्टायपुरम (जिला टूथुकुडी), थाली (जिला कृष्णागिरी) में तीन-तीन सेमी बारिश हुई।
अदुथुरई औस (जिला तंजावुर), कन्याकुमारी (जिला कन्याकुमारी), उसिलमपट्टी (जिला मदुरै), शूलगिरी (जिला कृष्णागिरी), अपर भवानी (जिला नीलगिरी), वेम्बकोट्टई (जिला विरुधुनगर), कामुधि (जिला रामनाथपुरम), देवला (जिला नीलगिरी), पोल्लाची (जिला कोयंबटूर), बरूर (जिला कृष्णागिरी), चेट्टीकुलम (जिला पेरम्बलुर), पिलवक्कल (जिला विरुधुनगर), पेरियनायकेनपालयम (जिला कोयंबटूर), एरुमापट्टी (जिला नमक्कल), एडापडी (जिला सलेम), अविनासी (जिला तिरुप्पुर), नंगुनेरी (जिला तिरुनेलवेली), कदंबूर (जिला टूथुकुडी), पोन्नेरी (जिला तिरुवल्लुर), के ब्रिज (जिला नीलगिरी), नेदुंगल (जिला कृष्णागिरी) सहित प्रत्येक जिलों में दो-दो सेमी बारिश हुई।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता
image