Friday, Apr 26 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तालाबंदी के विरोध में मजदूरों के बच्चों ने नैनीताल में किया बाल सत्याग्रह

नैनीताल, 01 जून (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल में पंतनगर सिडकुल और किच्छा में इंटरार्क कंपनी में तालाबंदी के विरोध में इंटरार्क मजदूर संगठन की अगुवाई में मजदूरों के बच्चों ने बुधवार को बाल सत्याग्रह किया।
इस दौरान महिलाओं तथा बच्चों ने तालाबंदी को गैरकानूनी बताते हुए कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर आयुक्त कार्यालय पहुंचं सत्याग्रहियों ने तालाबंदी खुलवाने की मांग की।
संगठन सचिव सौरभ कुमार ने बताया कि पंतनगर स्थित इंटरार्क कंपनी द्वारा कुछ महीने पहले कंपनी में तालाबंदी कर दी गयी। जिसके विरोध में कर्मचारी हाईकोर्ट पहुँचे। न्यायालय ने शासन स्तर पर इसको लेकर निर्णय लेने के आदेश दिया था।
शासन की ओर से भी तालाबंदी को गैरकानूनी करार दिया गया है। मगर इसके बावजूद तालाबंदी नहीं खोली गई। उन्होंने बताया कि कंपनी में ताला लगने के साथ ही कंपनी के किच्छा परिसर से 40 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया गया। जिसके विरोध में कर्मचारी कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है।
रवीन्द्र राम
वार्ता
image