Friday, Apr 26 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना के मनोहराबाद-गजवेल खंड पर पहली बार चली मालगाड़ी

हैदराबाद 27 जून (वार्ता) तेलंगाना में हाल ही में अधिकृत किये गजवेल रेलवे स्टेशन सोमवार को पहली बार मालगाड़ी पहुंची।
दक्षिण मध्य रेलवे आज यहां जारी एक बयान में बताया कि मनोहराबाद-गजवेल खंड में संचालित होने वाली यह पहली मालगाड़ी है। दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद डिवीजन में स्थित गजवेल स्टेशन को हाल ही में माल ढुलाई शुरू करने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में मालगाड़ी के लिए 1,844 टन खाद को गजवेल स्टेशन पर लगाया गया हैं।बयान में कहा गया है कि गजवेल स्टेशन तेलंगाना राज्य का महत्वपूर्ण स्टेशन है। मनोहराबाद-कोठापल्ली नई रेलवे लाइन परियोजना के बीच एक नई रेलवे लाइन के हिस्से के रूप में इस का निर्माण किया गया हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) अरुण कुमार जैन ने गजवेल स्टेशन पर माल ढुलाई का संचालन शुरू करने के लिए हैदराबाद डिवीजन और निर्माण संगठन की टीमों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इससे देश के विभिन्न हिस्सों के बीच माल ढुलाई परिवहन बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
राम, सोनिया
वार्ता
image