राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 15 2023 8:04PM अरुणाचल में पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तारईटानगर, 15 मई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश के लोवर सुबनसिरी जिले की पुलिस ने पति की हत्या करने और एक महिला को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में 38 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस उपाधीक्षक ओजिंग लेगो ने आज यहां बताया कि पिछले बुधवार को हुई इस हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए शिलांग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 10 मई को याचुली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई कि लिखा रीता (38) ने अपने पति लिखा एपा (55) की बेरहमी से हत्या कर दी थी और एक स्थानीय महिला लिखा यारिन को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ सचिन कुमार सिंघल के नेतृत्व में पुलिस ने प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा मामले की जांच की जा रही है।राम, उप्रेतीवार्ता