Friday, Apr 26 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में चार जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की संभावना

शिमला, 30 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून चार जुलाई से सक्रिय होने की संभावना है ।
इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने आज इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि दो जुलाई को आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, मध्यवर्तीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि एक जुलाई को एक दो स्थानों को बारिश होने के आसार है। चार जुलाई को शिमला, मंडी कुल्लू, चंबा के निचले इलाकों, सोलन, सिरमौर जिलों में तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के नगरोटा सुरियां में 17 मिमी, पावटा साहिब में 16, गोहर, जटोन में 15, गुलेर 13, पच्छाद, नाहन और करसोग में 12, संगडाह 9, मंडी और जोगिंद्रनगर 7, कोठी और कुफरी में 4, भरमौर, सोलन और पालमपुर में तीन मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
मंगलवार को राज्य के प्रमुख नगरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा। शिमला में 25.6, सुंदरनगर 34.5, भुंतर 35.1, कल्पा 26.0, धर्मशाला 29.6, उना में सबसे अधिक 38 डिग्री जबकि नाहन में 29.9, केलांग में 24.1, पालमपुर 27.5, सोलन 30.2, मनाली 23.4, कांगडा 33.0, मंडी 33.5, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 27.3, चंबा 31.5, डलहौजी 21.5, कुफरी 17.8 और जुब्बड हट्टी में अधिकतम पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image