Friday, Apr 26 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून ने हिमाचल से ली विदाई

शिमला, 08 अक्तूबर (वार्ता) देवभूमि हिमाचल प्रदेश से दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून आज विदा हो गया ।
बीते एक जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई। प्रदेश में 13 जून को मानसून ने प्रवेश किया था। प्रदेश में अभी तक 686.5 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 763.5 मिलीमीटर की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। पिछले साल 30 सिंतबर को मानसून ने विदाई ली थी जो 27 प्रतिशत कम रही थी। लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश 69 फीसदी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेद्र पाल ने यहां बताया कि इस बार मॉनसून सीजन में किन्नौर, कुल्लू, मंडी और शिमला को छोडकर अन्य सभी सथानों में कम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि जुलाई में छह प्रतिशत और सितंबर में 34 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई जबकि जून में 16 फीसदी तथा अगस्त में 44 फीसदी कम वर्षा रिकार्ड की गई। इससे पहले हिमाचल में 2018 वर्ष में 12 फीसदी अधिक वर्षा हुई थी।
बिलासपुर में एक फीसदी, चंबा में माइनस 44 फीसदी, हमीरपुर में माइनस 3, कांगडा में माइनस 8, किन्नौर में माइनस 6, कुल्लू में 40 फीसदी, मंडी में 11 फीसदी अधिक, शिमला में 9 फीसदी अधिक, सिरमौर और उना में माइनस 14 जबकि सोलन में 11 फीसदी कम बरसात हुअी है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल में अभी बारिश के आसार बहुत कम है। पिछले 24 घंटों में सूबे में मौसम साफ रहा। जिससे मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इस अवधि में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं रहा। 11 और 12 अक्तूबर को कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है। मनाली में 10.2 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 7.8 डिग्री, डलहौजी में 13.1, चंबा में 17.0, धर्मशाला 17.6, कांगडा 19.6, पालमपुर 15.5, भुंतर 16.3, हमीरपुर 20.0, मंडी 19.2, उना 20.2, बिलासपुर 20.5, शिमला 13.0, कुफरी 12.7, सोलन 14.5 और नाहन में न्यूनतम पारा 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
सं शर्मा
वार्ता
image