Friday, Apr 26 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में आठवीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी

हिमाचल में आठवीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी

शिमला, 08 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सोमवार 11 अक्टूबर से राज्य के स्कूलों में 8वीं से 12वीं के छात्रों की हफ्ते भर नियमित तौर पर कक्षाएं खोलने का मंजूरी दे दी है।

शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि इस दौरान सभी स्कूलों को पहले की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले 27 सितंबर से प्रदेश भर में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिनों के नियम के साथ स्कूल खोले गए थे।

आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इन उपायों का उल्लंघन करेगा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 के प्रावधान के तहत कानूनी कार्रवाई के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही दसवीं, दस जमा दो और स्नातक स्तर के डिग्री कॉलेजों विश्वविद्यालय की कक्षाएं खोलने का फैसला कर लिया था।

सं शर्मा

वार्ता

image