Tuesday, May 30 2023 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फतेहाबाद में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का मामला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

फतेहाबाद 13 मार्च (वार्ता) हरियाणा के फतेहाबाद जिला में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
जिले के सिंथला गांव के एक 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद विभाग की टीम ने गांव में जाकर युवक के परिजनों की जांच की है लेकिन अभी इनमें फिलहाल बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। फतेहाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने सभी एसएमओ और एमओ की बैठक ली और सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्लू कॉर्नर एक्टिव करने को भी कहा और साथ ही सैम्पलिंग बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए।
डा. गहलावत ने कहा कि सभी अस्पतालों में जरूरी दवाओं का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने, हर स्तर पर निगरानी और अलर्ट रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं विभाग ने भी लोगों को एडवायज़री जारी कर कहा है कि हालांकि यह एक फ्लू है, जिसमें बदन दर्द, गले में खराश, उल्टी, दस्त, ठंड लगने जैसे लक्षण आ सकते हैं। लेकिन घबराने के बजाए जांच कराएं और साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
सं.रमेश.संजय
वार्ता
image