Sunday, Apr 28 2024 | Time 04:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कुछ स्थानों पर पांच फीट हिमपात

शिमला, 03 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में रोहतांग दर्रा और किन्नौर में चितकुल सहित ऊंचाई वाले इलाकों में चार से पांच फीट तक हिमपात हुआ। पिछले 24 घंटों से तूफान और भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार लाहौल स्पीति जिले के प्रवेश द्वार 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर इस वसंत ऋतु की सबसे अधिक पांच फीट हिमपात हुआ। गुलाबा, अटल टनल और छितकुल में चार फीट हिमपात हुआ, कुल्लू के जलोरीजोत, कल्पा, मूरंग, किन्नौर के सांगला और काजा (लाहौल-स्पीति) में दो फीट, मनाली के पास सोलंग में 2 फीट, पलचान और निचार (किन्नौर) में 1.5 फीट हिमपात हुआ।
खदराला में दो फीट, सांगला में 52 सेमी, गोंदला में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44.8 सेमी, केलांग में 38 सेमी, नारकंडा में 30 सेमी, उदयपुर, झालमा, सिसु, लाहुल-स्पीति में कोकसर, शिमला में डोडराक्वार में एक फीट, रिकांगपिओ 15 सेमी, शिल्लारू में पांच सेमी पूह में 25 सेमी और कुफरी में 2.5 सेमी बारिश हुई।
मनाली में 88 मिमी, नाहन में 83.3 मिमी, पच्छाद में 76 मिमी, सराहन में 70 मिमी, कांगड़ा में 64.9 मिमी, रामपुर में 64 मिमी, रोहड़ू में 60 मिमी, कोटखाई में 55.4 मिमी, धर्मशाला में 55 मिमी, डलहौजी में 53 मिमी, गुलेर में 52.6 मिमी और चंबा में 50 मिमी बारिश हुई। .
केलांग का न्यूनतम तापमान शून्य से कम 4.5, नारकंडा का शून्य से नीचे 1.2, कुफरी का एक, शिमला का 4, भुंतर और जुब्बरहाटी एयरपोर्ट का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री रहा। धर्मशाला 8.6, ऊना 10.5.नाहन 7.1. सोलन में क्रमशः 8.0, मनाली में 1.9, कांगड़ा में 9.7, मंडी में 7.8, बिलासपुर में 12, चंबा में 8 तथा डलहौजी में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम कार्यालय ने राज्य में 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटों में आंधी और हिमपात के कारण राज्य में 507 सड़कें और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 2663 बिजली आपूर्ति योजनाएं और 72 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुईं। बस और और सेवाएं आज भी प्रभावित रहीं जो कल से मौसम साफ होने पर फिर से सामान्य स्थिति बहाल होने की संभावना है।
सं.संजय
वार्ता
image