Sunday, Apr 28 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हमीरपुर में 77 करोड़ परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास

शिमला,06 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को हमीरपुर में 77 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये।
श्री सुक्खू ने पक्का भरो के निकट लगभग 65 करोड़ रु की लागत से बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के शिलान्यास के अलावा पशुपालन विभाग के आवासीय भवन, लोक निर्माण विभाग के आवासीय भवन और जटियाणा घिरथां उठाऊ जलापूर्ति योजना के शिलान्यास
भी किये।
उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गर्ल्स स्कूल हमीरपुर में बने साइंस ब्लॉक, विजिलेंस थाना भवन, आईटीआई भवन और रकड़ियाल में निर्मित वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की अवाहदेवी-हमीरपुर-अयोध्या बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने श्री सुक्खू को मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए नैना देवी
मंदिर न्यास की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक और बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई न्यास की ओर से 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
विजय.श्रवण
वार्ता
image