Saturday, Apr 27 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विस क्षेत्र सुजानपुर के निवासियों ने किया लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का एलान

पठानकोट 18 मार्च ( वार्ता ) पंजाब में विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के लोगों ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनावों के वहिष्कार का एलान किया है।
लैंड कंपनसेशन संघर्ष समिति बुंगल और बधानी की बैठक प्रधान सुरिंदर शर्मा की
अध्यक्षता में हुई । जिसमें अन्यों के अतिरिक्त संघर्ष समिति के मुख्य सलाहकार जनरल
(सेवानिवृत्त) सुरेश खजुरिया, सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह, उप प्रधान अवतार सिंह, सचिव संजय शर्मा, ठाकुर पूर्ण सिंह और चौधरी भाग सिंह भी मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि सरकार की और से 46 साल बीतने पर भी 1979 में सरकार द्वारा आर्मी के लिए एक्वायर की गयी, इन गावों की लगभग 900 एकड़ जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला है। कम मुआवजे का मामला उच्चतम न्यायालय
तक चला। वर्ष 2016 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाबजूद भी इन गरीब किसानों
को डिफेंस एस्टेट डिपार्टमेंट से मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा की अगर लोकतंत्र में भी गरीब किसान की सुनवाई नहीं है, तो ऐसे लोकतंत्र का क्या फायदा। यह फैसला किया कि जब तक सरकार 46 साल से रोका हुआ मुआवजा नहीं देती, इन गावों के लगभग 5000 से ज्यादा मतदाता इस लोक सभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image