Saturday, Apr 27 2024 | Time 23:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पेपर मिल उद्योग में कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से मौत

शिमला, 21 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरिपुर पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले के बारे में गुरुवार को जानकारी दी।
पुलिस ने मृतक की पहचान महेश कुमार के रूप में की है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मशीन पर काम कर रहे एक कामगार मनोरथ कुमार ने बताया कि कल देर रात रात्रि पाली के दौरान ब्रॉक पलपर मशीन पर तीन वर्कर काम कर रहे थे, महेश कटिंग वेस्ट पेपर मशीन में पेपर डाल रहा था। जब कुछ देर बाद देखा तो वह मशीन के पास नहीं दिखा और पेपर भी मशीन में नहीं जा रहा था तो मशीन रोककर देखा तो महेश कटिंग मशीन के अंदर गिरा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि थाना बरोटीवाला में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक कामगार की मौत हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image