Sunday, Apr 28 2024 | Time 09:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


‘संगरूर नकली शराब’ मामले की जांच

चंडीगढ़, 23 मार्च (वार्ता) पंजाब में संगरूर नकली शराब मामले के पीछे काम करते समूचे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस ने शनिवार को इस मामले में पेशेवर और वैज्ञानिक ढंग के साथ विधिवत पड़ताल करने के मद्देनज़र एक चार सदस्यीय विशेष जांच टीम ( एस. आई. टी.) का गठन किया है।
चार सदस्यीय विशेष जांच टीम ( एस. आई. टी.) का नेतृत्व एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिन्दर सिंह ढिल्लों कर रहे हैं, जबकि उप महानिरीक्षक पटियाला रेंज हरचरन सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संगरूर सरताज चाहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे इसके सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि संगरूर जिले की पुलिस ने थाना दिढ़बा क्षेत्र में नकली शराब बेचने वाले आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से बड़ी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब बनाने और लेबलिंग करने के लिये इस्तेमाल किया जाना वाला अन्य साजो-सामान बरामद किया है। गिरफ़्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान सोमा कौर, राहुल उर्फ संजू और प्रदीप सिंह उर्फ बब्बी, सभी निवासी चुहावां चीमा, गुरलाल सिंह निवासी गाँव उभावाल संगरूर, हरमनप्रीत सिंह निवासी गाँव ताईपुर ( पटियाला), अरशदीप सिंह उर्फ अरश निवासी गाँव रोगला और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखी दोनों निवासी गाँव गुज्जरां, दिढ़बा के तौर पर हुई है।
एसआईटी, इस मामले में सभी कड़ियों की गहराई से जांच करेगी, जिससे नकली शराब के स्रोतों का पता लगाने के लिये इस्तेमाल किये जाते ढंगों और इस पीछे काम करते गठजोड़, जिसने गाँवों तक पैर पसार लिये हैं, का पर्दाफाश किया जा सके और मामले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ़्तार किया जायेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image