Sunday, Apr 28 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कंट्रोल रूम में मिलेगी नागरिकों को चुनाव संबंधी जानकारी

सिरसा 23 मार्च (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिले के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि जिला के नागरिकों की सुविधा व लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोई भी मतदाता एवं आम नागरिक कंट्रोल रूम में लोकसभा आम चुनाव के संबंध में जानकारी ले सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन की शिकायत मिलती है तो नागरिक किसी भी समय इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 1950 पर दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर सिरसा के नंबर 01666-247811/112 व डबवाली के नंबर 01668-299100/7082014523 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपनी अह्म भूमिका निभाएं तथा लोकतंत्र प्रणाली को और ज्यादा मजबूत बनाएं।
सं.संजय
वार्ता
image