Sunday, Apr 28 2024 | Time 14:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में 53 चार्जिंग स्टेशन लगाएगा एचआरटीसी

शिमला, 24 मार्च (वार्ता) हिमाचल पथ परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 53 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। निगम ने 19 डिपुओं में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जगह चयनित कर ली है। जल्द ही इन स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
एचआरटीसी जल्द ही 327 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने जा रहा है। इन बसों के आने से पहले चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करवाया जा रहा है। निगम के ऊना डिपो में सर्वाधिक छह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ये चार्जिंग स्टेशन एचआरटीसी वर्कशॉप ऊना, न्यू बस अड्डा, बस अड्डा अंब, बस अड्डा दुलैहड़, बस अड्डा दौलतपुर में तैयार किए जाएंगे।
वर्कशॉप ऊना में तीन फास्ट चार्जर और न्यू बस अड्डे में दो फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। इसके अलावा एक-एक चार्जिंग स्टेशन होगा। सोलन डिपो में पांच चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां सोलन बस अड्डा में दो फास्ट चार्जिंग स्टेशन, बस अड्डा राजगढ़ और बस अड्डा कुनिहार में एक, अर्की और सोलन वर्कशॉप में दो लगेंगे।
हमीरपुर, देहरा, कुल्लू में चार-चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। शिमला शहर में ढली, रामनगर लालपानी, जुन्गा में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। ढली में तीन, लालपानी और जुन्गा में दो-दो लगाए जाएंगे। शिमला ग्रामीण डिपो में बस अड्डा सुन्नी, ढली वर्कशॉप और बस अड्डा नारकंडा में चार्जिंग स्टेशन होंगे।
नाहन डिपो में नाहन वर्कशॉप, नाहन बस अड्डा, पांवटा साहिब बस अड्डा में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। यहां एक-एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। बिलासपुर, मंडी, नगरोटा बगवां में तीन-तीन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। नालागढ़, धर्मशाला, पालमपुर, पठानकोट में दो- दो चार्जिंग स्टेशन होंगे। तारादेवी वर्कशॉप, केलांग, सुंदरनगर, बैजनाथ में एक-एक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।
प्रदेशभर में चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। वहीं चार्जिंग स्टोशन लगाने के लिए 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस तरह इन स्टेशनों पर 123 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 53 जगह चयनित की गई हैं। एचआरटीसी के सभी 19 डिपुओं के तहत चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। नई बसें आने से पहले आधारभूत ढांचा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सं.संजय
वार्ता
image